बिजनौर, नवम्बर 4 -- धामपुर शुगर मिल में चल रही आयकर विभाग की जांच पूरी हो गई है। जांच टीम सोमवार तड़के 3:00 बजे दिल्ली के लिए वापस लौट गई है। जांच टीम अपने साथ जरूरी दस्तावेज भी ले गई है। आयकर की जांच पूरी होने के बाद ही किन्हीं तथ्यों का खुलासा हो पाएगा। बता दें कि 29 अक्तूबर की सवेरे दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने धामपुर शुगर मिल में जांच के लिए डेरा डाला था। करीब 96 घंटे से ज्यादा चली जांच सोमवार की तड़के करीब 3:00 बजे पूरी हो गई। जांच पूरी होने के बाद आयकर विभाग की टीम दिल्ली मुख्यालय को रवाना हो गई। जांच टी में अपने साथ चारों यूनिट से जुड़े दस्तावेज भी साथ ले गई है। माना जा रहा है कि टीम आयकर कार्यालय पहुंचकर जांच को पूरा करेगी। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे प्रकरण की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यह कहना जल्दबाजी होगा कि आखिर किन ब...