बिजनौर, सितम्बर 19 -- धामपुर। धामपुर ईओ रविशंकर शुक्ला के दो बैंक खातों से साइबर ठगों ने करीब एक लाख रुपये उड़ा दिए। मामला सामने आने के बाद पालिका में हड़कंप मच गया है। ईओ ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है। ईओ रवि शंकर शुक्ला का खाता नगर की एचडीएफसी और एक्सिस बैंक शाखा में है। 16 और 17 सितंबर को उनके मोबाइल पर लगातार कुछ संदिग्ध मैसेज आए। उसी दौरान उनका मोबाइल हैंग हो गया। बृहस्पतिवार को जब ईओ ने किसी को भुगतान भेजने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई तो उनके एचडीएफसी खाते में केवल 65 पैसे शेष मिले। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि खाते से लगभग 50 हजार रुपये उड़ा लिए गए। इसके बाद एक्सिस बैंक खाता चेक किया गया तो उसमें से भी करीब 50 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी। पालिका कर्मी नितिन कुमार जब ईओ के खाते का स्...