बोकारो, जुलाई 15 -- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर के हुड़ारगाढ़ा इलाके में सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे खेत में धनरोपनी के दौरान वज्रपात से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं। स्थानीय लोग घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल बोकारो ले गए, जहां दो का इलाज चल रहा है जबकि एक खतरे से बाहर है। घटनास्थल पर पहुंचे चास सीओ दिवाकर दुबे सहित कर्मचारी मनोज कुमार मिश्रा, पंचायत के मुखिया गुलाम अंसारी समाजसेवी योगेश्वर महतो, हजारी प्रसाद महतो आदि मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के साथ ही आपदा प्रबंधन से मिलने वाले राशि जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को गांव के ही चिनिवास मंडल नामक व्यक्ति के खेत में धान रोपने के लिए मीरा देवी (35 वर्ष) पति राजेश कालिंदी, पार्वती देवी (55 वर्ष) पति...