आगरा, जून 7 -- बेयर ने धान में स्टेम बोरर्स से निपटने के लिए बीकोटा लांच किया है। यह विशेष रूप से स्टेम बोरर कीट से निपटने को धान के किसानों की मदद के लिए तैयार किया गया है। इन हानिकारक कीटों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीकोटा में एक्सक्लूसिव इनोवेशन को शामिल किया गया है। बीकोटा को जून माह से उत्तर प्रदेश सहित देश के कई धान उत्पादक राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा। स्टेम बोरर्स से धान की फसल को बहुत नुकसान होता है, जिससे उपज कम होती है। बीकोटा तेजी से काम करते हुए इन कीटों का आहार रोक देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...