बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। जिले में धान तौल कराने के कई क्रय केंद्रों पर प्रभारी किसानों का धान तौल कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। टोकेन नंबर के बजाय सेटिंग वालों का तौल हो रहा है। ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं। लेकिन भाजपा के पूर्व एक पदाधिकारी के भाई का धान तौल में देरी को लेकर जिला प्रभारी मंत्री से लेकर अधिकारियों तक शिकायत पहुंची तो जांच के बाद जिले में तैनात एक महिला विपणन निरीक्षक को हटाकर लखनऊ खाद्य रसद विभाग से संबद्ध कर दिया गया है। नवीनमंडी में करीब एक सप्ताह पहले भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी के भाई धान बेचने के लिए गए थे। ट्राली केंद्र पर खड़ी कराने के बाद तौल में केंद्र प्रभारी विपणन निरीक्षक दीपिका आना कानी करने लगी। लगातार तौल के लिए कोई न कोई बहाना बताने पर इसकी शिकायत पर मंत्री से लेकर अधिकारियों ने तौल करने के निर्देश द...