सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा की। सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग में कमी व धान खरीद में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम ने कहा कि धान खरीद के लिए किसानों को धान क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें। उन्होंने कहा कि रिटायरमेन्ट कर्मचारियों के देयक का भुगतान समय से किया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें। उन्होंने मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्ष...