बस्ती, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि धान खरीद से जुड़े अधिकारियों से कहा कि खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी किसानों से धान की खरीद करें। खरीद की गति को तेज करें। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद में धान खरीद का लक्ष्य 40 हजार एमटी के सापेक्ष नौ दिसम्बर 2025 तक कुल खरीद 4686.79 एमटी धान की खरीद 995 किसानों से हुई है। जो लक्ष्य का 11.71 प्रतिशत है। जनपद में कुल धान खरीद 4688.79 एमटी के सापेक्ष 1825.46 एमटी धान मिलरों को दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में 4528 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है, जिसमें से 3073 किसानों का सत्यापन हुआ है, शेष 1189 किसानों का सत्यापन लम्बित है। जिलाधिकारी ने सभी क्र...