रामपुर, अक्टूबर 12 -- हर बार की तरह इस बार भी धान खरीद के मामले में रामपुर मंडल में टॉप पर है। यहां पर अब तक 140 मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी हो चुकी है। रामपुर सदर के अलावा मिलक, बिलासपुर, स्वार, टांडा, शाहबाद आदि मंडियों में सरकारी खरीद के लिए केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 114 केंद्रों पर तीन अक्तूबर से धान की खरीद की जा रही है। शुरूआत में केंद्रों पर किसान धान बेचने के लिए पहुंचे थे, जिनमें नमी अधिक होने से दिक्कत आ रही थी। अब बीते कुछ दिनों से मौसम साफ रहने से किसानों को धान सुखाने के लिए समय मिल रहा है। ऐसे में क्रय केंद्रों पर भी धान की आवक बढ़ गई है। अब तक 21 केंद्रों पर धान की खरीद हो चुकी है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी का कहना है कि नियमानुसार धान की खरीद की जा रही है। अब तक 21 केंद्रों पर 140 मीट्रिक टन धान की खरीद ...