औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में धान खरीद इस वर्ष उल्लेखनीय रूप से कम रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक मात्र 13,367 मीट्रिक टन धान की ही खरीद हो पाई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 30,350 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था। इस वर्ष लगभग 10 हजार मीट्रिक टन से अधिक की कमी सामने आई है, जिसे अधिकारी चिंताजनक मान रहे हैं। भाग्यनगर क्षेत्र में इस वर्ष 2,700 किसानों ने धान बेचा है, जिनमें से 2,650 किसानों का भुगतान विभाग द्वारा किया जा चुका है। शेष किसानों का भुगतान प्रक्रिया में बताया गया है। जिला खाद्य एवं रसद अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान खरीद में गिरावट दर्ज हुई है। विभाग द्वारा स्थिति की समीक्षा की जा रही है और गिरावट के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है। कम खरीद के चलते जिले को मंडल म...