बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता उपमंडी स्थल खुरहंड में धान की खरीद कम होने पर किसान बेहद परेशान हैं। वर्तमान में खुरहंड कस्बा में पीसीएफ, यूपीएसएस व एफसीएस के दो-दो सेंटर खोले गए हैं। इसके बावजूद एक या दो सेंटरों में ही धान सुस्त गति से खरीदा जा रहा है। मानक के अनुसार खरीद न होने से किसान हफ्तों से सर्दी में ठिठुर रहे हैं। सरकारी मानक के अनुसार एक सेंटर पूरे दिन में करीब 300 कुंतल धान की तौल होनी चाहिए। इसके सापेक्ष कहीं 50 तो कहीं 60 क्विंटल धान तौला जा रहा है। केंद्र प्रभारियों का कहना है कि धान का उठान नहीं हो रहा है। इससे बारदाना की कमी है और तौल प्रभावित हो रही है। किसान सत्यप्रकाश, राजभइया व अतुल आदि ने बताया कि खरीद में जमकर लफड़ा किया जा रहा है। मौके पर 50-60 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। जबकि पॉश मशीन में 300 क्विंटल धान का ...