लखीसराय, दिसम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में लखीसराय जिले के लिए निर्धारित धान खरीद लक्ष्य को अपर्याप्त बताते हुए जिले के सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्षों ने सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। पैक्स अध्यक्षों ने जिला का धान खरीद लक्ष्य 47,235 मीट्रिक टन से बढ़ाकर न्यूनतम 1,30,000 मीट्रिक टन किए जाने का अनुरोध किया है। पैक्स अध्यक्षों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिला कृषि विभाग लखीसराय द्वारा पत्रांक 1976, दिनांक 29.11.2025 के माध्यम से जिले का कुल धान उत्पादन 2,75,340.28 मीट्रिक टन दर्शाया गया है। इसके बावजूद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 3668, दिनांक 16.12.2025 में जिले का उत्पादन मात्र 2,00,288...