पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। औपचारिक रूप से 132 सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद प्रक्रिया को शुक्रवार से शुरू कराया गया। नमी अधिक होने की वजह से पहले दिन धान की खरीद सरकारी केंद्रों पर नहीं हो सकी। हालांकि अधिकारियो ने केंद्र पर पहुंच कर औचक कर्मचारियों की उपस्थिति को चेक किया। पूरनपुर में तय स्थान के बजाए दूसरी जगह पर बैठे केंद्र प्रभारियों को डीएफएमओ ने चेतावनी दी। एक अक्टूबर से होने वाली खरीद त्योहारी अवकाश की वजह से शुक्रवार को शुरू हो गई। मंडी में धान की तो इफरात रही। पर नमी मापक यंत्र पर चेक करने के बाद पाया गया कि धान की फसल में 25 से 26 फीसद नमी है। इस वजह से सरकारी केंद्रों पर खरीद का श्रीगणेश नहीं हो सका। डीएफएमओ विजय कुमार, मंडी सचिव प्रवीण अवस्थी समेत निरीक्षक जहीर अहमद व केंद्रों के प्रभारियों के साथ व्यवस्थाओ को अफ...