मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। धान खरीदारी की गति लगातार धीमी बनी हुई है। सहकारिता विभाग के पोर्टल पर 27 दिसंबर तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में धान खरीद का कुल प्रदर्शन लक्ष्य के मुकाबले लगभग 32 प्रतिशत के आसपास ही पहुंच सका है। जिले के 21 प्रखंडों में कुल 238 पैक्स और 8 व्यापार मंडल चयनित हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर खरीद की रफ्तार संतोषजनक नहीं दिख रही है। जिले में कुल 21,062 किसानों ने धान बिक्री के लिए आवेदन किया है, जिसमें कुल रकबा लगभग 2.68 लाख एकड़ से अधिक दर्ज है। इनमें 12,851 रैयत कृषक शामिल हैं। इसके बावजूद अब तक कुल धान प्राप्ति लगभग 17,760 मीट्रिक टन के आसपास ही दर्ज की गई है, जो कुल संभावित प्राप्ति के मुकाबले काफी कम है। एक ही दिन में अधिकतम खरीद 420 मीट्रिक टन के आसपास दर्ज हुई, जिससे यह स्पष्ट है कि दैनिक औसत ...