मधुबनी, सितम्बर 8 -- मधुबनी,निज संवाददाता। धान खरीदारी के तहत अग्रिम चावल जमा करने की अंतिम तिथि को विभाग ने 14 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले की सभी पैक्स समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर शेष बचे चावल को अवश्य जमा कराएं। जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 58 मीट्रिक टन चावल बिहार राज्य खाद्य निगम का बकाया है। धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में सभी समितियों और मिलर को बकाया चावल जमा करने का निर्देश दिया गया है। इसदौरान लिये गये निर्णय के अनुसार, अग्रिम चावल जमा नहीं करने वाली समितियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसमें संबंधित पैक्स के सचिवों व पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदारी की पूरी प...