आरा, दिसम्बर 24 -- पीरो, संवाद सूत्र। धान खरीदारी में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर भड़के एसडीओ ने एक्शन लिया है। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने पंचायतों का रोस्टर तैयार कर बीसीओ को टास्क सौंपा है और संबंधित बीसीओ का मोबाईल नंबर पंचायतों में जगह - जगह पर प्रदर्शित किये जाने का निर्देश जारी किया है। बीसीओ रंजन कुमार को तरारी के साथ सात पंचायत, बिपुल कुमार को आठ पंचायत, चरपोखरी के बीसीओ नंदलाल राम को पांच पंचायत और अजय कुमार को पांच पंचायत की जिम्मेवारी दी गयी है। पीरो के बीसीओ ओमप्रकाश सिंह को आठ पंचायत, राकेश कुमार गुप्ता को आठ पंचायत और कुणाल कुमार को आठ पंचायत का टास्क दिया गया है। शिकायतों को कम्पाइल करने और आवश्यक जानकारी पहुंचाने की जानकारी एसडीओ कार्यालय के नाजिर परमेन्द्र कुमार को सौंपी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...