रामपुर, अक्टूबर 27 -- जिले में इस बार धान खरीद मंडल में टाप पर चल रही है। अब तक 65000 कुंतल धान खरीदा जा चुका है। कुल 839 किसानों से खरीद की गई है जिसमें अब तक 15.52 करोड़ रुपये का भुगतान भी किसानों को हो चुका है। पिछले साल अब तक 10500 कुंतल ही खरीद थी। जिले में धान की खरीद तीन अक्तूबर से चल रही है। 114 क्रय केंद्रों पर किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां केंद्र प्रभारियों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार खरीद प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। सदर तहसील में धान की तौल कराने आए किसान राजेश कुमार ने बताया कि इस बार खरीद प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता है और 24 घंटे के भीतर उनको भुगतान भी हो गया। इसी प्रकार शाहबाद की मंडी में धान बेचने आए किसान महेंद्र सिंह चौहान का कहना था कि धान बेचने में किसी प्रकार की प...