रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा में किसानों का धान खरीदने के लिए कुल 15 सरकारी क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत नई मंडी परिसर में यूसीएफ का देवरिया, बंडिया, दोपहरिया, मिलक और मंडी के नाम से सरकारी क्रय केन्द्र है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दरऊ, लालपुर, शांतिपुरी, महाराजपुर, नारायणपुर, शहदौरा में क्रय केंद्र हैं। इसके अलावा आरएफसी के मंडी परिसर में चार सरकारी कांटे हैं। अक्तूबर माह में एक और दो तारीख की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार सुबह स्थानीय किसान बड़ी मात्रा में धान लेकर मंडी समिति परिसर पहुंचे, लेकिन यहां केंद्र प्रभारियों ने केन्द्र पर मात्र बैनर लगा कर औपचारिकता पूरी की थी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की पड़ताल में केन्द्र प्रभारी मौके से नदारद दिखाई दिए। जिसके कारण किसान अपना धान तुलवाने को भटकते दिखाई दिए...