पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। मंडी में अब तक हुई धान खरीद का पूरा ब्योरा और जांच रिपोर्ट जिला खरीद अधिकारी/एडीएम ऋतु पूनिया ने तीन दिन में मांगी है। साथ ही निरीक्षण आख्या के मुताबिक मंडी के एक आढ़ती से मिली मोबाइल चैट के बाद एआर कोपरेटिव डा.प्रदीप कुमार ने केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही करने की संस्तुति केंद्रीय उपभोक्ता भंडार (सीसीएस) से की है। वहीं सात दिनों आढ़ती से मामले में जवाब मांगा गया है इसके बाद ही लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पर निर्णय किया जाएगा। जिला खरीद अधिकारी/एडीएम ऋतु पूनिया ने सोमवार को मंडी में निरीक्षण किया था। इसमें कई केंद्रों को देखने के बाद पीसीयू के क्रेंद्र तीन पर निरीक्षण किया तो यहां खरीदे कर रखे गए धान के बारे में सवाल जवाब किया गया। खरीदे गए धान की फसल का टोकन नहीं मिलने पर पीसीयू के केंद्र प्रभारी मुजाहिद से गह...