बलिया, दिसम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। जिले में 81 धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद चल रही है। लेकिन कड़ाके की ठंड में क्रय केंद्रों पर बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। स्थिति यह है कि अधिकांश क्रय केंद्रों पर अलाव की तो व्यवस्था है ,लेकिन टेंट की व्यवस्था नदारद है। 'हिन्दुस्तान' टीम ने चितबड़ागांव, बांसडीह, बेल्थरारोड स्थित क्रय केंद्रों की पड़ताल किया। इस दौरान कहीं खुले में खरीद होती दिखी तो कहीं किसान अलाव तापते दिखे। लेकिन कहीं भी हवा आदि से बचाव का इंतजाम नहीं दिखा। चितबड़ागांव हिसं के अनुसार नगर के मंडी परिसर में मार्केटिंग विभाग का धान क्रय केंद्र खोला गया है। इस साल खरीद के पेचिदा नियमों के कारण खरीद की गति बेहद धीमी है। आलम यह है कि दो महीने में 300 किसानों से महज 10 हजार 400 कुंतल धान की खरीद हुई है। केंद्र पर धान बेचने वाले क...