हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस। किासानों से धान, बाजरा व मक्का की खरीद के लिए विपणन विभाग की तरफ से खरीद केंद्र संचालित हैं। इस क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान क्रय के लिए क्रय संस्था खाद्य विभाग के 7 तथा क्रय संस्था पीसीएफ के 6 कुल 13 (तेरह), धान क्रय केन्द्र संचालित है तथा क्रय संस्था खाद्य विभाग के सात-सात बाजरा व मक्का के क्रय केन्द्र संचालित हैं। तहसील हाथरस में 2, तहसील सादाबाद में 2, तहसील सिकन्द्राराऊ में 7 तथा तहसील सासनी में 2 कुल 13 (तेरह) धान क्रय केन्द्र संचालित हैं। बाजरा व मक्का के क्रय केन्द्र जनपद की हाथरस मण्डी में 2 बाजरा व 2 मक्का, सासनी उपमण्डी में 1 बाजरा व 1 मक्का, सादाबाद मण्डी में 2 बाजरा व 2 मक्का तथा सिकन्द्राराऊ मण्डी में 2 बाजरा व 2 मक्का इस प्र...