चंदौली, नवम्बर 1 -- चंदौली, संवाददाता। धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में धान की खरीद शनिवार से शुरू हो गई। लेकिन पहले दिन खरीद की बोहनी तक नहीं हुई। केंद्र प्रभारी किसानों के आने का इंतजार ही करते रहे। कोई भी किसान अपनी उपज लेकर क्रय केंद्र पर नहीं पहुंचा हलांकि अभी जिले में धान की फसल खेतों में ही पड़ी हुई है। बीते दिनों बाढ़ औार वर्तमान समय में बेमौसम बरसात और तेज हवाओं के चलते कई क्षेत्रों में धान के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं इलिया में क्रय केंद्र पर ताला लटका रहा। इससे खरीद प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिले में धान खरीद के लिए जिले में 2.25 लाख मिट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के कुल 110 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इसमें खाद्य विभाग के 46, पीसीएफ के 25, पीसीयू के 28, यू...