चंदौली, जनवरी 4 -- चंदौली, संवाददाता। धान के कटोरे में रूप में विख्यात इस जिले में क्रय केंद्रों पर धान खरीद में तेजी नहीं आ पा रही है। आलम यह है कि अब तक सिर्फ 97 हजार मिट्रिक टन ही धान की खरीद हो पायी है। जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खरीद करने को लेकर हर स्तर से प्रयासरत है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों को मौसम ठीक होते ही क्रय केंद्रों पर धान खरीद में तेजी आने की उम्मीद है। शासन की ओर से जिले में इस बार 2.25 लाख मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, भारतीय खाद्य निगम, मंडी समिति सहित अन्य एजेंसियों के कुल 130 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से ही खरीद शुरू की गई है लेकिन तीन जनवरी तक कुल 15536 किसानों से 96321.04 मिट्रिक टन ...