पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी पंचायत के हुकवा गांव में शुक्रवार की देर शाम में धान कुटाई मशीन में फंस जाने से 35 वर्षीया महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान हुकवा गांव निवासी जितेंद्र सिंह की 35 पत्नी जमीला देवी के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना की पुलिस, मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाया। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सूचना के आलोक में घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों ने शनिवार की शाम तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। पंचायत मुखिया ने बताया कि धान कुटाई के दौरान मशीन में शॉल फंस जाने के कारण महिला की...