महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धान की खेती में किसानों के लिए नई तकनीक उम्मीद की किरण बन रही है। चौक छावनी में कृषि विभाग की टीम ने सीड्रिल मशीन से की गई धान की सीधी बुवाई वाले खेतों का निरीक्षण, कटाई, थ्रेसिंग और उत्पादन आंकलन किया। निरीक्षण में पाया गया कि सीधी बुवाई वाले धान का उत्पादन 40 कुंतल प्रति एकड़ तक पहुंच गया है, जो परंपरागत रोपाई की तुलना में बेहतर है। निरीक्षण टीम में संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल डॉ. अरविंद सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र पीपीगंज गोरखपुर के निदेशक डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अजय, उप कृषि निदेशक महराजगंज डॉ. संजीव तथा लेखपाल सुनील कुमार शामिल रहे। 28 मई को सीड्रिल मशीन से की गई बुवाई वाले खेत में 43.3 वर्ग मीट...