गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के चलते धान की फसल के लिए फायदेमंद है। हस्त नक्षत्र की बारिश अच्छी बताई जा रही है। कृषि अध्यापक सुरेश राय ने बताया की‌ घाघ की कहावत 'चढत बरसे आद्रा,उतरत बरिसे हस्त,कहे घाघ सुन घाघिनी बसल रहे गृहस्थ ' लाभदायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...