गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के किसान खरीफ फसल धान के लिए 15 अक्तूबर तक बीमा करा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग ने तिथि बढ़ा दी है। जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि पहले 14 सितंबर थी। किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब होने पर बीमित राशि दी जाती है। बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, स्व प्रमाणित फसल बुवाई का घोषणा पत्र, नवीनतम खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति की आवश्यकता है। किसान कृषि सुविधा केंद्र, जन सुविधा केंद्र से आवेदन करा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...