गंगापार, जून 15 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बारों गांव में धान की नर्सरी में भैंस चली जाने से दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में घायल पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उतरांव थाना क्षेत्र के बारो गांव में धान के नर्सरी में भैंस चली जाने को लेकर रविवार सुबह दो पक्षों तू-तू मैं-मैं हो गई। मामला बढ़ने से लाठी डंडे से हुई मारपीट में एक पक्ष से बनवारी लाल उनका बेटा प्रमोद एवं बहू प्रीति देवी घायल हो गए। सभी के हाथ पर व सिर में चोटे आई हैं। पीड़ित बनवारी लाल ने थाना उतरांव में परिवार के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...