औरंगाबाद, जनवरी 13 -- कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के सुही पंचायत अंतर्गत दुधमी गांव निवासी किसान धनजय सिंह का ट्रैक्टर मंगलवार दोपहर को आग लगने से जलकर बर्बाद हो गया। किसान ने बताया कि ट्रैक्टर से धान की थ्रेसिंग की जा रही थी, इसी क्रम में ट्रैक्टर से धुंआ और आग की लपटें उठीं। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है, हालांकि माना जा रहा है कि ट्रैक्टर में लगी बैटरी के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने की घटना में लगभग 400 बोझा धान भी जलकर राख हो गया, जिससे किसान को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। माली थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंहा ने बताया कि अब तक किसी व्यक्ति ने इस घटना की लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...