बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया। धान की खरीदारी में तेजी लाएं। 48 घंटे के अंदर किसानों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान करें। सीसी लिमिट की कमी नहीं है। उक्त हिदायत देकर सैयद मसरुक आलम ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत किसानों से ही धान की खरीदारी होनी चाहिए। कागजी खरीदारी पर कार्रवाई तय है। छोटे और मझौले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदारी में शामिल करें। उन्होंने कहा कि खरीदारी में और रोस्टर का पालन अनिवार्य है। खरीदारी से लेकर चावल आपूर्ति तक की लगातार मॉनेटरिंग करने का आदेश संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों को दी। उन्होंने फोर्टीफाइड राइस की आपूर्ति होते ही सीएमआर चावल की अग्रिम आपूर्ति करने का आदेश मिलरों को दिया। धान की खरीदारी में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी। सीएम के समृद्धि यात...