मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, वसं। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को धान खरीद एवं भुगतान की स्थिति की समीक्षा हुई। इसमें प्रखंडवार धार खरीद की प्रगति, किसानों की भागीदारी, भुगतान की स्थिति तथा क्रय केंद्रों पर व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया गया कि जिले की 305 समितियों में अब तक 5,330 किसानों से 36,159 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इनमें से 4,689 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक धान खरीद में लगभग 6.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मौके पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम (राजस्व) प्रशांत कुमार, डीएसओ संजीव कुमार सिंह, डीएसओ, एसएफसी के डीएम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...