बक्सर, जनवरी 14 -- पेज पांच के लिए ---- आपत्ति धान खरीद में सहकारी समितियों पर ठिकरा फोड़ना उचित नहीं है मंत्री के बयान पर पैक्स अध्यक्ष सह माले नेता ने जताई नाराजगी डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। धान खरीद में सरकार की विफलता का ठिकरा सहकारी समितियों पर फोड़ना उचित नहीं है। मणियां के पैक्स अध्यक्ष सह माले नेता नीरज कुमार ने सहकारिता मंत्री के बयान पर आपत्ति दर्ज की है। माले नेता ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का दो माह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक लक्ष्य का मात्र 31 प्रतिशत ही धान खरीदा जा सका है। मंत्री ने धान अधिप्राप्ति में कमी का दोष किसानों पर मढ़ते हुए कहा था कि बाजार में अधिक मूल्य मिलने के कारण किसानों ने सहकारी समितियों को कम धान बेचा। जबकि वास्तविकता इसके ठीक विपरीत है। माले नेता ने कहा कि धान की कम खरीदारी के पीछे सरकार की लापरवाही औ...