बलिया, अगस्त 24 -- भरौली। सोहांव ब्लॉक के रामगढ़, उजियार, नसीरपुर गांव में करीब 90 एकड़ में सरकारी बीज गोदाम से बीज खरीदकर रोपी गई धान की फसल से एक पखवारे में ही बालियां निकलने लगी है। यह देख किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसानों ने बुधवार को जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि को पत्रक सौंप मुआवजे की मांग की है। बताया जाता है कि उजियार निवासी हरेराम राय, गोपाल राय तथा उमाशंकर राय ने 25 एकड़, रामगढ़ निवासी हरिद्वार राय तथा अशोक राय ने 35 एकड़ तथा नसीरपुर निवासी देवेंद्र महतो ने 30 एकड़ में राजकीय बीज गोदाम चितबड़ागांव से बीपीटी 5204 किस्म के धान जिसे किसान सांभा मंसूरी भी कहते हैं, कि खरीदारी कर उसकी नर्सरी डाले थे ताकि बेहतर उत्पादन हो सके। लेकिन रोपाई के 15वें दिन से धान की फसल से बालियां निकलने लगी है, यह देख किसानों के होश उड...