रुडकी, मई 29 -- बारिश के बाद तेज धूप और उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। हालांकि, बुधवार को शाम के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। बुधवार शाम को मौसम ने करवट बदली और लोगों ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली। इसके बाद गुरुवार सुबह से ही गर्मी के बढ़ने से फिर वही हाल हो गया। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। सुबह से ही आसमान में बादल और दिन में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं, धान और गन्ना किसान भी जल्द बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...