हरदोई, जनवरी 13 -- हरदोई। मंडलायुक्त के निरीक्षण में सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदे गए धान का स्टाक कम मिलने के मामले में आरोपित केंद्र प्रभारी पर शिकंजा कसने लगा है। कमिश्नर स्तर से भी इस मामले पर नजर रखी जा रही है। कोतवाली पुलिस भी सारे तथ्यों को खंगाल रही है। पीसीयू के जिला प्रबंधक अमित कुमार ने क्रय केंद्र मलेहरा के प्रभारी गुरुप्रसाद के खिलाफ 20 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि बी पैक्स लिमिटेड जामू विकास खंड संडीला में वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य योजना के तहत धान क्रय नीति से 992 कुंतल (2480 बोरा) धान खरीदा गया। मौके पर निरीक्षण के दौरान उक्त केंद्र पर 456 कुंतल (1140 बोरा) धान का स्टाक कम पाया गया। धान क्रय केंद्र जामू संडीला ने 1140 बोरा धान मेसर्स गरिमा राइस मिल्स के साथ मिलीभगत करके खेल किया। शासन के नियमों का उल्लं...