रामपुर, दिसम्बर 20 -- ना क्षेत्र के आधा दर्जन किसानों ने सहकारी समिति पर धान तुलवाया था जिसका एक सप्ताह बितने के बाद भी धान का कोई पैसा नही आया है जिससे किसान परेशान है। किसानो ने जिलाधिकारी से धान के रूपए दिलाये जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के कुम्हिरया कला के मौहम्मद जलीश ने एक सप्ताह पूर्व अपना धान तुलवाया था। जिसका अभी तक कोई पैसा नही आया है, किसान ने किसान ने बताया कि पैसा नही आने से गेंहू पालने व अन्य खर्चो से परेशान है। वहीं, किसान गौहर अली ने बताया कि उन्होंने अपना धान छह दिन पूर्व टाहकला सहकारी समिति पर धान तुलवाया था अभी तक कोई पैसा नही आया है। किसान मनजीत कौर बांछल निवासी नवाव नगर ने बताया उनका धान भी एक हप्ताह पूर्व तुलवाया था मगर अभी तक कोई पैसा नही आया है। बलवीर कौर निवासी बुढानपुर ने भी बताया कि उन्होने अपना धान तुलवाया...