हरदोई, जनवरी 10 -- हरदोई। जिले में इस वर्ष धान और बाजरा खरीद में हुए अनियमितता और सत्यापन में फर्जीबाड़े के खेल के खुलासे के बाद विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी निशाने पर आ गई है। शासन स्तर से कुछ विभागीय अफसरों को भी रडार पर लेकर गोपनीय छानबीन शुरू कराई गई है। कई सफेदपोश नेताओं के भी पर्दे के पीछे से शामिल होने की चर्चा है। जल्द ही कुछ बड़े हाकिमों पर भी कार्रवाई के आसार हैं। बीते दो महीनों के दौरान धान खरीद को लेकर शिकायतें हुईं। कलेक्ट्रेट में विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन हुए तो जिलाधिकारी अनुनय झा ने कड़ा रुख अपनाते हुए छानबीन कराई। इसके बाद राजस्व विभाग के लेखपालों, कानूनगो के साथ ही चकबंदी विभाग के लेखपालों की तरफ से किए गए फर्जीबाड़े की पोल खुलकर सामने आ गई। वहीं पहले लखनऊ मंडल के कमिश्नर को 1400 बोरी और फिर विपणन विभाग के अधिकारी...