पाकुड़, दिसम्बर 20 -- धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जागरूकता सह पंजीकरण शिविर का आयोजन लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड के कमलघाटी पंचायत अंतर्गत बिंझा ग्राम में खरीफ़ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जागरूकता सह पंजीकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया से अवगत कराना तथा अधिकाधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करना रहा। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर उपस्थित किसानों का धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण किया गया एवं उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों द्वारा किसानों को अधिप्राप्ति प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, निर्धारित तिथियां तथा पारदर्...