नवादा, जनवरी 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में धान की खरीद ने अब किसी हद तक एक रफ्तार पकड़ ली है। सहकारिता विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष-2025-26 को लेकर धान क्रय जारी है। जिले के सभी 14 प्रखंडों में पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों से सीधे धान खरीदा जा रहा है। सहकारिता विभाग से मिले सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले के कुल 3,928 किसानों से 31,240.022 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 97369 एमटी निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध अंतिम सूचना मिलने तक 601 किसानों का भुगतान कर दिया गया है। कुल मिला कर, जिले में अब तक 32.084 फीसदी धान क्रय पूर्ण हो चुका है। अब धान क्रय को लेकर लगभग एक माह शेष रह गए हैं, जिस दरम्यान धान खरीद की गति तेज करने के निर्देश सभी समिति अध्यक्षों ...