महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी और तपन के साथ ही जिले के धानी ब्लाक के कई गांवों में पानी का संकट गहराता जा रहा है। साधारण नलों से पानी नहीं निकल रहा है। इंडिया मार्का हैंडपंप भी पर्याप्त पानी नहीं दे रहे हैं। इससे लोगों का पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। लोगों के अनुसार बारिश होने या नदियों में पानी आने के बाद वाटर लेबल ऊपर होने से कुछ राहत मिलती है। धानी ब्लाक के कई ग्राम सभाओं कानापार, धानी, कोइलाडाड़, सिकन्दराजीतपुर, जीतपुर, निर्भयपुर, महदेवा आदि गांवों में भीषण गर्मी में पानी का संकट पैदा हो गया है। धानी बाजार में तो आलम यह है कि लोग प्रतिदिन सुबह ही पता कर रहे हैं कि किस नल में पानी है। वहां तुरंत बाल्टी, गैलन व जार लेकर पहुंच जा रहे हैं। साधारण नलों से नहीं निकल रहा पानी ग्रामीणों के मुताबिक 180 फीट के ...