चंदौली, सितम्बर 16 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर कस्बा में सोमवार को रामलीला के कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया। जिसमें नारद मुनि तपस्या करने जाते है। जहां उनकी तपस्या भंग करने के लिए भगवान इंद्र कामदेव को भेजते हैं। तब नारद मुनि कामदेव को समझते हुए कहते है कि हे कामदेव जाओ अपने इंद्र से कह दो की ऋषि मुनि इंद्रासन पाने की कामना से तपस्या नहीं करते हैं। नारद मुनि तपस्या पूरी करने के शिव लोक कैलाश पर पहुंचे। जहां भगवान शिव आने कारण पूछते हैं। तब नारद मुनि पूरा वृतांत बताते हुए कहते है कि मैंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया है। यह कहने पर नारद मुनि का अहंकार दिखाई देने लगा। इसपर भगवान शिव ने कहा कि इस वृतांत का जिक्र किसी अन्य से नहीं करना। इतना सुनने के बाद भी नारद मुनि अपने पिता ब्रह्मा के पास गए और वहां भी इसी बात को दोहराया। ...