लातेहार, सितम्बर 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धाधू पंचायत के जतराटांड़ में करम पर्व के पावन अवसर पर भव्य करम जतरा मेला का आयोजन किया गया। मेला स्थल पर सुबह से ही हजारों की संख्या में महिलाएं,पुरुष और युवा पारंपरिक परिधानों में सज धजकर पहुंचे। जतरा मेला का उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय मुखिया कुआंरी भगवती के हाथों किया गया। उद्घाटन के पश्चात पूरे परिसर में मांदर,नगाड़ा और ढोल-ताशे की गूंज सुनाई दी। समूहों में गाते-बजाते ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाएं झारखंडी गीत गाती हुईं थिरकते झूमती नजर आईं। वहीं पुरुष मंडलियों ने अलग-अलग ताल और स्वर के साथ सामूहिक नृत्य कर मेला का उल्लास और बढ़ा दिया। पूरे मेला परिसर में सांस्कृतिक उमंग और धार्मिक आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। नृत्य-गीतों के साथ-साथ स्थ...