फतेहपुर, अगस्त 27 -- फतेहपुर, संवाददाता। धाता थाना के अजरौली पल्लावां गांव में मंगलवार देर रात घर के बाहर सो रहे तीन बुजुर्गों पर नशेबाज ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई है। दो को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव के 70 वर्षीय केशपाल हर रोज घर के बाहर लेटा करते थे। उनके पास ही बगल के घर के पड़ोसी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी वीरभान सिंह और राम लखन पटेल भी लेटे थे। रात करीब 10 बजे गांव का ही युवक श्याम पांडेय शराब के नशे में आया और धारदार हथियार से घर के बाहर सो रहे उक्त बुजुर्गों पर हमला कर दिया। जिसमें केशपाल की मौके पर मौत हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए तब आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस फोर्स गांव पहुंचा। घायलों को धाता सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रे...