हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले के स्कूलों में शुक्रवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली के निर्देश पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक ( 2) विद्यालय, बसन्ता जहानाबाद में प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित वीर बाल दिवस में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध, कहानी वाचन, वाद विवाद एवं शहीदों के संस्मरण का प्रासंगिक दृष्टिकोण से का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य की चर्चा करते हुए बताया कि वीर बाल दिवस की घोषणा 2022 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्वेश्य देश के बच्चों और युवाओं को भारतीय इतिहास के उन अध्यायों से परिचित कराना है, जि...