गुमला, सितम्बर 24 -- बसिया प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के मंगलवार को बसिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत-अभिनंदन किया। दिनेश लकड़ा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोलो स्कूल के आम बगीचा के समीप उनका स्वागत किया। मौके पर गणेश राम ने कहा कि ढोल नगाड़े पर नाचना-गाना ही आदिवासियत की धार्मिक व पारंपरिक पहचान है। आधुनिक युग की पीढ़ियां अपनी सामाजिक परंपरा को भूलती जा रही है और इसका भी फायदा दूसरे उठाने में लगे है। आदिवासी को धर्मातंरित कर रहे है। उन्होनें आने वाली पीढ़ियों के लिए पुरखो के दिये धर्म-संस्कृति की विरासत को संजोये रखना है। इस दौरान उन्होनें खुद मांदर की थाम पर पुरखों की परंपरा का ताजा किया। मौके पर मंच के प्रांत सदस्य सनी टोप्पो,जोगेश्वर पाहन,बह...