प्रयागराज, जनवरी 19 -- माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर दो त्रिवेणी रोड पर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिविर में सोमवार को धर्म-विज्ञान व आध्यात्मिक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव जीवन की समस्याओं का निराकरण धर्म और विज्ञान में भी छिपा है। दोनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। प्रदर्शनी युवाओं को मानसिक तनाव दूर करने में मदद मिलेगी। लायंस क्लब अरुणिमा के अध्यक्ष डॉ. अर्पण धर दुबे ने कहा कि जीवन मूल्यों के जिंदा रखने पर ही हमारी खुशी जीवित रहेगी। स्वागत संबोधन में केंद्र की क्षेत्रीय संचालिका मनोरमा दीदी ने कहा कि प्रदर्शनी में नई पीढ़ी को मोबाइल से दूर रहने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया ज...