देवरिया, जनवरी 1 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में बुधवार को तहसील क्षेत्र के अमौना गांव में धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्म प्रसार गोरक्ष प्रान्त के सह धर्म प्रसार प्रमुख अमरजीत ने कहा कि आज भारत अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। एक हजार वर्षों की गुलामी से निकलकर भारत अब परम वैभव को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। सह प्रान्त प्रचार प्रमुख मंत्रेश्वर मिश्र ने कहा कि भारत का इतिहास निरंतर संघर्ष और बलिदान का साक्षी रहा है। पृथ्वीराज चौहान, गुरु गोविंद सिंह और उनके वीर बालकों का बलिदान देश और धर्म की रक्षा के लिए हुआ। वर्ष 1857 की क्रांति की शुरुआत भी वीर मंगल पांडेय ने धर्म रक्षा के उद्देश्य से की थी, जिसके लिए उन्हें अपना बलिदान देना पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक...