प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता एयरपोर्ट थाने के पास रविवार रात 40 लोगों के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में तमाम संगठन सक्रिय हो गए हैं। दो दिनों में क्षेत्रीय लोगों ने आसपास के आठ गांवों के सैकड़ों लोगों की सूची तैयार की है, जिसे प्रशासन को सौंपा जाएगा और जबरन धर्मांतरण कराए गए लोगों को उनके धर्म में वापस कराया जाएगा। मामला एयरपोर्ट थाने का है जहां रविवार रात लगभग 40 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसमें हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। इन लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने एडीएम सिटी सत्यम मिश्र से जांच कराकर इस प्रकरण की सच्चाई जानने की बात कही। इस बीच मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों ने आसपास के गां...