कुशीनगर, जनवरी 23 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में अलग धर्म अपनाने से इनकार करने पर एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता तारा देवी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि गांव के कुछ लोग लंबे समय से धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। 20 जनवरी को विरोध करने पर राजकुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों से लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिसमें कई लोगों को हल्की चोटें आईं। पीड़ित परिवार ने पहले भी गांव में कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन कानूनन अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंद...