चाईबासा, दिसम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। नेपाल में उज्ज्वल भविष्य का सपना दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया। बच्चों के अभिभावकों के बयान पर आहतु थाना में ग्रामीण मुंडा राम जोंको और नारायण कांडेयांग के अलावा अन्य के भी खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। विदित हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 27 बच्चों को नेपाल ले जाया गया था। यहां से बुधवार तक 6 बच्चों को वापस लाया गया है। बुधवार को बच्चों को 164 के बयान के लिए न्यायालय भी लाया गया। दो बच्चों के बयान को न्यायालय द्वारा कलमबंद किया गया है। नेपाल भेजे गये 27 बच्चों में 11 मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पंडावीर पंचायत के रांगामाटी गांव से हैं। इनमें से दो पहले भागकर गांव लौटे थे, जबकि 4 बच्चे बुधवार को चाईबासा पहुंचे। सभी ब...