प्रयागराज, जुलाई 13 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। एक दिन पहले प्रतापढ़ के मां बेल्हादेवी मंदिर में धर्म छिपाकर एक युवती से शादी करने से पहले पकड़े गए अधेड़ के खिलाफ रविवार को एक और मुकदमा दर्ज हो गया। अधेड़ पर युवती की मां की ने उसकी दोनों बेटियों के अपहरण का आरोप लगाते हुए फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि फाफामऊ इलाके का रहने वाले मतलूब अहमद पर आरोप है कि वह इलाके के एक गांव की दो सगी बहनों को अगवाकर प्रतापगढ़ स्थित मां बेल्हादेवी मंदिर ले गया, वहां धर्म छिपाकर पीड़िता की बड़ी बेटी से मंदिर की सीढ़ियों पर शादी कर रहा था। तभी मंदिर के पुजारी को शक होने पर उसकी असलियत सामने आ गई। जिस पर प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपी मतलूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और दोनों बहनों को उनके घर वापस भेज दिया था। फाफामऊ पुलिस ने रविवार को दोनों बहनो...